जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह, ऐसी घटनाओं को नहीं करेंगे बर्दाश्त, कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो

culprit-wont-be-spared-says-amit-shah-after-firing-during-anti-caa-protest
[email protected] । Jan 30 2020 7:27PM

गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के निकट एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से फायरिंग किये जाने के मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाए। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के निकट एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से फायरिंग किये जाने के मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाए। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली में गोलीबारी की घटना पर मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।”

इसे भी पढ़ें: जामिया इलाके में फायरिंग करने वाला गोपाल कौन है ? जानें उसके बारे में सबकुछ

शाह ने कहा कि इस मामले में गंभीर कार्रवाई होगी। सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर गोली चलाए जाने के बाद जामिया नगर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। गोली लगने से जामिया का एक छात्र घायल हो गया जबकि हमलावर छात्र ने इलाके में पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच हथियार लहराते हुए कहा “ये लो आजादी”। पुलिस के मुताबिक,खुद को “रामभक्त गोपाल” बताने वाले इस हमलावर को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़