दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले राजशाही परिवार के युवराज को...राहुल गांधी पर कुछ इस अंदाज में बरसे धर्मेंद्र प्रधान

Dharmendra Pradhan
ANI
अंकित सिंह । Apr 21 2025 5:17PM

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी जी विदेश में होते हैं, वह भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरती सोच साझा करने से नहीं चूकते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए इसे समझौतावादी बताया और आरोप लगाया कि व्यवस्था में कुछ बहुत गड़बड़ है। इसके बाद से लगातार भाजपा कांग्रेस नेता पर हमलावर है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी धरती से हमारे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी विदेश में होते हैं, तो वे भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपने घृणित विचार साझा करने से नहीं चूकते। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्यों के CMs को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, रोहित वेमुला एक्ट लागू करने का किया आग्रह

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने एक बार फिर विदेश की धरती से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी राहुल गांधी जी विदेश में होते हैं, वह भारत और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के प्रति अपनी नफरती सोच साझा करने से नहीं चूकते हैं। दरअसल, दशकों तक सत्ता पर राज करने वाले 'राजशाही' परिवार के 'युवराज' को भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं की वैश्विक स्तर पर मिल रही पहचान से चिढ़ है। यही वजह है कि वह देश और देशवासियों को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। 

इसे भी पढ़ें: हम डरने वाले नहीं हैं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर बोले खरगे

उन्होंने कहा कि देश ही नहीं अपितु विश्व भी हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्यों और उसकी विश्वसनीयता में यकीन रखता है। मगर, लगातार मिल रही पराजय की बौखलाहट राहुल गांधी जी के चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है। मेरा राहुल गांधी जी से निवेदन है कि चुनावी हार-जीत के मानक पर भारत की लोकतांत्रिक गरिमा को चोट मत पहुंचाइए। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भारत को बदनाम करते हैं। ऐसा व्यक्ति देश के कल्याण और पार्टी चलाने के लायक नहीं है...पीएम मोदी ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है और 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़