Kashmir में Tulip Garden को देखने के लिए उमड़ रही पर्यटकों की भीड़, पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
प्रभासाक्षी संवाददाता ने ट्यूलिप गार्डन घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि वाकई यह जन्नत है और ऐसा खूबसूरत समां इससे पहले कभी नहीं देखा। एक पर्यटक ने कहा कि यह तो 'ट्यूलिप टूरिज्म' है।
श्रीनगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है जिसको देखकर पर्यटन विभाग के अधिकारी हैरान हो गये हैं क्योंकि माना जा रहा था कि बरसात के मौसम की वजह से और रमजान के कारण पर्यटकों की संख्या कम हो सकती है लेकिन दिन ब दिन बढ़ती भीड़ दर्शा रही है कि पिछले साल ट्यूलिप देखने आये 3.60 लाख लोगों की संख्या का रिकॉर्ड इस साल बहुत पहले ही टूट जायेगा। हम आपको बता दें कि लगभग महीने भर तक रहने वाले ट्यूलिप के फूलों को देखने के लिए अब तक लगभग ढाई लाख पर्यटक आ चुके हैं। इनमें से हजारों पर्यटक विदेशी भी थे। हम आपको बता दें कि इस बार अलग-अलग रंग के 16 लाख ट्यूलिप के फूल और 68 किस्में खिली हैं।
इसे भी पढ़ें: Kashmiri Carpets और Handicrafts Products जल्द ही छाने वाले हैं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार में
प्रभासाक्षी संवाददाता ने ट्यूलिप गार्डन घूमने आये पर्यटकों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि वाकई यह जन्नत है और ऐसा खूबसूरत समां इससे पहले कभी नहीं देखा। एक पर्यटक ने कहा कि यह तो 'ट्यूलिप टूरिज्म' है। तो वहीं गोवा के पर्यटकों के एक समूह ने प्रभासाक्षी से बात करते हुए कहा कि वे कश्मीर में केवल ट्यूलिप गार्डन देखने आए हैं। गुड़गांव के एक और परिवार ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर ट्यूलिप से आकर्षित थे और हम जल्द से जल्द यहां आना चाहते थे। पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक ने प्रभासाक्षी को बताया कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ट्यूलिप अधिक समय तक नहीं रहते हैं इसलिए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मैं ऐसे समय में आया हूँ जब ट्यूलिप खिले हुए हैं।
अन्य न्यूज़