फूलपुर में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की रैली में उमड़ा जनता का हुजूम, अव्यवस्था के कारण भाषण नहीं दे सके दोनों नेता
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली में हुए हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, राहुल और अखिलेश स्टेज पर नजर आ रहे हैं और नीचे भारी संख्या में कार्यकर्ता स्टेज की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में इंडिया गठबंधन के नेताओं अखिलेश यादव और राहुल गांधी की एक संयुक्त रैली थी, जिसमें हंगामा होने की खबरें सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची। इस अव्यवस्था की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो गयी कि अखिलेश और राहुल को बिना भाषण दिए रैली से निकलना पड़ा। दोनों ने स्टेज पर अन्य नेताओं से मुलाकात की और फिर बिना जनता को संबोधित किए दोनों रैली से निकल गए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली में हुए हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, राहुल और अखिलेश स्टेज पर नजर आ रहे हैं और नीचे भारी संख्या में कार्यकर्ता स्टेज की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किए बिना ही चले गए। pic.twitter.com/t48dJGVvo3
इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case । सबूत जुटाने में लगी दिल्ली पुलिस, सीएम आवास से जब्त किया सीसीटीवी डीवीआर
समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अब दोनों नेता यमुनापार के मुंगारी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है, जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं। वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है।
अन्य न्यूज़