मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा हावी है क्राइम वायरस

mayawati

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में किसी घटना का जिक्र नहीं किया है। हालांकि बसपा सुप्रीमो का यह ट्वीट गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत के कुछ घंटे बाद आया।

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा क्राइम वायरस हावी है। मायावती ने टवीट किया कि पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का राज नहीं, बल्कि जंगलराज चल रहा है ....। उन्होंने कहा, .... अर्थात यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे। 

इसे भी पढ़ें: पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत, दो दिन पहले बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में किसी घटना का जिक्र नहीं किया है। हालांकि बसपा सुप्रीमो का यह ट्वीट गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार को मौत के कुछ घंटे बाद आया। जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ बदमाशों ने सोमवार देर रात विजय नगर इलाके में पत्रकार की पिटाई करने के बाद उन्हें गोली मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़