लद्दाख में की गई कार्रवाई का श्रेय बेहतर तालमेल और जवानों को जाता है: जनरल नरवणे

Naravane
ANI

पूर्व थलेसनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को कहा कि 2020 में लद्दाख में गतिरोध के दौरान सशस्त्र बलों ने जो कार्रवाई की वह ‘‘पूरे राष्ट्र द्वारा किया गया प्रयास’’ था और इसका श्रेय सेना के तीनों अंगों के बीच समन्वय को जाता है।

नयी दिल्ली। पूर्व थलेसनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को कहा कि 2020 में लद्दाख में गतिरोध के दौरान सशस्त्र बलों ने जो कार्रवाई की वह ‘‘पूरे राष्ट्र द्वारा किया गया प्रयास’’ था और इसका श्रेय सेना के तीनों अंगों के बीच समन्वय को जाता है।

इसे भी पढ़ें: योग मानवता को भारत का उपहार, स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण: राष्ट्रपति कोविंद

जनरल नरवणे ने कहा कि उस ऊंचाई पर खराब मौसम की कठिनाइयों के बावजूद भारतीय जवान डटे रहे और उनका मनोबल अडिग रहा। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘अगर हमारे जवान अच्छा काम नहीं करते तो सशस्त्र बलों द्वारा कार्रवाई करना संभव नहीं था।’’ जनरल नरवणे से अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़