सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, AIIMS के ICU में भर्ती

Sitaram
ANI
अभिनय आकाश । Sep 10 2024 1:40PM

डॉक्टरों की एक बहु-विषयक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है, जो इस समय गंभीर है। बता दें कि 72 साल के येचुरी को निमोनिया जैसे सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी वर्तमान में गंभीर स्थिति में हैं और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में हैं। उनकी सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ है। पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि वह श्वसन सहायता पर हैं। डॉक्टरों की एक बहु-विषयक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है, जो इस समय गंभीर है। बता दें कि 72 साल के येचुरी को निमोनिया जैसे सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की भी इजाजत नहीं, अमेरिका में ये क्या बोल गए राहुल गांधी, बीजेपी नेता ने कहा- कोर्ट में घसीटूंगा

इससे पहले, नेता ने उपचार के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई थी लेकिन वह निगरानी में थे। गुरुवार को खबर आई थी कि तबीयत बिगड़ने के बाद सीताराम येचुरी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। एक पारिवारिक सूत्र ने कहा कि उनका एम्स में इलाज जारी है, जहां उन्हें फेफड़ों के संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है. येचुरी की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़