क्या आपको कोरोना के इलाज की कीमत पता है? जानें किस राज्य में ट्रीटमेंट कितना महंगा

covid
अभिनय आकाश । Jun 10 2020 2:11PM

बीमा कंपनियों का कहना है कि सीएएल 2 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक का है, लेकिन बीमा अनुबंधों में केवल उसी का भुगतान करें, जिसका बीमाधारक द्वारा वहन किया गया हो। अगर आप हॉस्पिटल का बिल देखेंगे तो पाएंगे कि वे उपकरणों को सैनिटाइज करने के भी पैसे जोड़ रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसके सामने बड़े-बड़े महानगरों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं कमजोर साबित हो रही हैं। कोरोना वायरस किसी व्यक्ति की जान ले या ना ले, प्राइवेट अस्पतालों में इसके इलाज का खर्च कई परिवारों की जान जरूर ले लेगा।  देश में बुधवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए और 279 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 हो गई है और 7,745 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल बोले- दिल्ली में फूटने वाला है कोरोना बम, उप राज्यपाल का फैसला लागू करेंगे

एक कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज का औसत खर्च कितना हो सकता है, ये एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब की हर किसी को तलशा है। दरअसल, कोरोना के इलाज का बिल 1 लाख से 8.5 लाख रुपये तक आ रहा है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबित कोरोना के महंगे इलाज के खर्च की वजह से निजी अस्पतालों और बीमा कंपनियों में तकरार भी हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संटक के बीच उद्धव बोले- नए उद्योगों को विक्रेंदित करने की जरूरत

जिसके पीछे बीमा कंपनियों का तर्क है कि बीमाकर्ताओं का सबसे पहला तर्क है कि वे यह तय नहीं कर सकते कि मरीज को भर्ती होने की जरूरत है या नहीं, जिसकी वजह से अनुचित चार्ज जैसी कई तरह की धोखाधड़ी" की संभावनाओं को बल मिलता है। बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के अनुसार 10,000 से अधिक ऐसे हेल्थ केयर दावे किए गए हैं। फिलहाल भारत में कोरोना मरीज का औसत बिल 1.56 लाख तक पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़ें: UN प्रमुख ने दी चेतावनी, कहा- कोरोना संकट के कारण 4.9 करोड़ और लोग हो जाएंगे अत्यंत गरीबी का शिकार

 हॉस्पिटल और बीमा कंपनियां आमने-सामने

बीमा कंपनियों का कहना है कि सीएएल 2 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये तक का है, लेकिन बीमा अनुबंधों में केवल उसी का भुगतान करें, जिसका बीमाधारक द्वारा वहन किया गया हो। अगर आप हॉस्पिटल का बिल देखेंगे तो पाएंगे कि वे उपकरणों को सैनिटाइज करने के भी पैसे जोड़ रहे हैं। यानी इससे पहले तक वे उन्हें सैनिटाइज नहीं करते थे। कोविड के दौर में हॉस्पिटल हर एक चीज का पैसा ले रहे हैं। दिल्ली के सुरेंद्र गौर बताते हैं कि उनके भाई के इलाज का खर्च 4.08 लाख तक आया है। इसमें 70,900 रुपये को सिर्फ पीपीई किट के जोड़े हुए थे। उनका आरोप था कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने 22 विजिट के पैसे जोड़े लेकिन वह आया सिर्फ 7 ही बार था। इसी तरह चेन्नै के एक शख्स ने बताया कि उनके पिता का कोरोना इलाज का बिल 4.8 लाख रुपये था। इसमें 75 हजार तो सिर्फ वैंटिलेटर का खर्च था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट : दिल्ली में जामा मस्जिद को फिर से किया जा सकता है बंद

राज्यों में कोरोना के इलाज का खर्च

  • कोविड-19 के इलाज में औसत खर्च का आंकड़ा सबसे ज्‍यादा कोलकाता में है जहां ढाई लाख रुपये प्रति पेशंट खर्च करने पड़ रहे हैं। 
  • दिल्‍ली में हर पेशंट को औसतन 2.41 लाख रुपये देने पड़ रहे हैं। 
  • मुंबई और पुणे में तो 1.19 लाख प्रति पेशेंट से भी कम में इलाज हो रहा है। 
  • सूरत और अहमदाबाद में इलाज सबसे सस्‍ता है और वहां औसतन 97 हजार रुपये में कोविड-19 का इलाज हो जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़