अर्जुन सिंह के गिरफ्तारी से बचने संबंधी याचिका पर सुनवाई को कोर्ट सहमत
पीठ भाजपा उम्मीदवार की याचिका पर बुधवार साढ़े 12 बजे सुनवाई करने पर सहमत हुई। पीठ ने कहा, ‘‘वहां हिंसा हो रही है। आप (सिंह के वकील) इससे भली भांति वाकिफ हैं।
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर गौर किया और बैरकपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से बचने संबंधी उनकी याचिका पर सुनवाई पर बुधवार को सहमति जताई। न्यायमूर्ति अर्जुन मिश्रा और न्यायमूर्ति एम आर शाह की अवकाश पीठ ने भाजपा नेता की याचिका पर संज्ञान लिया कि उन्हें गिरफ्तारी से छूट दी जाए क्योंकि वह पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मौजूद रहना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व TMC नेता अर्जुन सिंह का दावा, ममता के पाले से भाजपा में आएंगे 100 विधायक
पीठ भाजपा उम्मीदवार की याचिका पर बुधवार साढ़े 12 बजे सुनवाई करने पर सहमत हुई। पीठ ने कहा, ‘‘वहां हिंसा हो रही है। आप (सिंह के वकील) इससे भली भांति वाकिफ हैं।’’ सिंह के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण चार अप्रैल से 20 मई तक करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उनके खिलाफ इसलिए ये मामले दर्ज किए गए ताकि वह मतगणना के दौरान मौजूद नहीं रहें। उन्होंने कहा कि यदि सिंह को गिरफ्तारी से छूट नहीं मिली तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वह मतगणना के दौरान मौजूद नहीं रह पाएंगे। वकील ने कहा कि कोलकाता में वकील हड़ताल पर हैं।
SC decides to hear today a petition filed by BJP LS candidate,Arjun* Singh, seeking bail in certain political cases in which he claims he is implicated by West Bengal Police.Senior lawyer Ranjeet Mishra told SC "he fears arrest&thereby seeking a direction for relief in the cases" https://t.co/ki59mQV4F3
— ANI (@ANI) May 22, 2019
अन्य न्यूज़