J&K में 280 DDC सीटों के लिए मतगणना जारी, जम्मू संभाग में भाजपा को बढ़त
केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 2178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है। केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 2178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जम्मू और कश्मीर राज्य चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, जम्मू संभाग के 140 निर्वाचन क्षेत्रों में से बीजेपी 24 सीटों पर, कांग्रेस 4 पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस 7 पर, अपनी पार्टी 2 पर, 3 पर निर्दलीय, और पैंथर्स पार्टी एक सीट पर आगे है।
पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख पात्र मतदाताओं में से 51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुरुआती रुझानों में भाजपा और गुपकार गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।#DDCElection results: Out of 140 constituencies in Jammu division, BJP is leading at 24 seats, Congress at 4, National Conference at 7, Apni Party at 2, Independents at 3, & Panthers Party at one constituency, according to J&K State Election Authority
— ANI (@ANI) December 22, 2020
कश्मीर केन्द्रित मुख्य धारा की सात राजनीतिक पार्टियों ने गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) के बैनर तले चुनाव लड़ा था। इन पार्टियों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल हैं। मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये गये है और केन्द्र शासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी। राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने रविवार को मतगणना प्रक्रिया के लिए तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी। शर्मा ने कहा, ‘‘निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना प्रक्रिया के प्रभारी होंगे। पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करने के वास्ते पूरी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी।Jammu and Kashmir: Counting of votes for 280 constituencies of District Development Council (DDC) underway at Sher-I Kashmir International Conference Centre in Srinagar.
— ANI (@ANI) December 22, 2020
Visuals of heavy security deployment outside the counting centre. pic.twitter.com/li1S54vJaI
अन्य न्यूज़