हरियाणा में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इसका जाना तय : हुड्डा

Bhupinder Hooda
ANI

कांग्रेस के वोट काटने के लिए भाजपा के इशारे पर टिकट बांटे गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘..आपको सावधान रहना है और कांग्रेस उम्मीदवार को हर वोट डलवाना है और भारी बहुमत से सरकार बनानी है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और प्रदेश से इस ‘‘भ्रष्ट’’ और ‘‘नाकारा’’ सरकार का जाना तय है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि झूठे वादों और घोटालों के जरिए 10 साल तक जनता को लूटने वाली सरकार को अब हिसाब देना होगा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘भाजपा को बताना होगा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? 10 साल में डीजल, खाद और बीज के दाम बढ़ाकर फसलों की लागत कई गुना क्यों बढ़ा दी? 13 माह तक चले किसान आंदोलन और 750 किसानों की शहादत को क्यों गंभीरता से नहीं लिया गया?’’

हुड्डा बृहस्पतिवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों अशोक अरोड़ा (थानेसर), मेवा सिंह (लाडवा) और रामकरण काला (शाहबाद) के साथ इस जिले में थे। काला ने विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए।

इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘लाडवा, थानेसर और शाहबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे और सरकार में इस क्षेत्र की बड़ी हिस्सेदारी होगी।’’

हुड्डा ने कहा, ‘‘लेकिन इस बार हमें जोश के साथ-साथ समझदारी से काम लेना होगा। भाजपा ने साजिश करके वोट काटने वाली कई पार्टियों और उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है। कांग्रेस के वोट काटने के लिए भाजपा के इशारे पर टिकट बांटे गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘..आपको सावधान रहना है और कांग्रेस उम्मीदवार को हर वोट डलवाना है और भारी बहुमत से सरकार बनानी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़