कोरोना वायरस के 21 मामले आने के बाद दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने सेवाएं स्थगित की

Delhi State Cancer Institute

डीएससीआई में भर्ती तीन मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी जिसके साथ अस्पताल में कुल संक्रमितों की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (डीएससीआई) ने संस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 मामले सामने आने के बाद अगले आदेश तक अपनी सेवाएं स्थगित कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली सरकार के अधीन संस्थान को दिन में संक्रमण मुक्त किया गया और सोमवार को अगले चरण में यह प्रक्रिया दोहराई जाएगी। उन्होंने बताया, ‘‘ अस्पताल में भर्ती मरीजों को नजदीकी निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है और सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है।’’ उल्लेखनीय है कि डीएससीआई में भर्ती तीन मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि बृहस्पतिवार को हुई थी जिसके साथ अस्पताल में कुल संक्रमितों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। इससे पहले हफ्ते के शुरुआत में अस्पताल का एक डॉक्टर और नौ पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: बंद और सामाजिक दूरी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सबसे प्रभावी ‘सामाजिक दवा’: हर्षवर्धन 

दिल्ली प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 183 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 903 हो गई है। शुक्रवार को ही संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है।

इसे भी देखें : देश को संबोधित करेंगे Modi, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में Lockdown बढ़ाने पर सहमति 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़