भारत में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 1.27 लाख नये मरीज, 2,795 लोगों की गयी जान

Coronavirus in India India sees lowest daily rise
रेनू तिवारी । Jun 1 2021 9:53AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने मंगलवार को कम से कम 54 दिनों में अपने सबसे कम दैनिक कोविड मामले दर्ज किए है। देश ने पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख संक्रमित मरीज सामने आये। जबकि सक्रिय मामले 43 दिनों के बाद 20 लाख से नीचे आ गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने मंगलवार को कम से कम 54 दिनों में अपने सबसे कम दैनिक कोविड मामले दर्ज किए है। देश ने पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख संक्रमित मरीज सामने आये। जबकि सक्रिय मामले 43 दिनों के बाद 20 लाख से नीचे आ गए। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना जितनी तेजी से फैला था इसके बाद अब कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ती दिखाई दे रही हैं। कोरोना वायरस से  भारत में भी पांच हफ्तों में सबसे कम मौतें हुईं है। 2,795 रोगियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया। 43 दिनों के बाद भारत का सक्रिय केसलोएड 20 लाख से कम हो गया है। देश में 18,95,520 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक ही दिन में 2,55,287 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया।लगातार 19 दिनों तक रोजाना ठीक होने वालों की संख्या नए कोविड मामलों से अधिक है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र-गुजरात में भी कम हुए कोरोना के मामले, दोनों राज्यों में 18,000 नये मामले

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "ठीक होने की दर आज 92.09 प्रतिशत पर बढ़ रही है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 8.64 प्रतिशत आंकी गई है और दैनिक सकारात्मकता दर 6.62 प्रतिशत हो गई है।" भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक कुल 34,67,92,257 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। जिनमें से कल 19,25,374 नमूनों की जांच की गई।

इसे भी पढ़ें: धूम्रपान करने वालों में गंभीर बीमारियों, कोविड से मौत का अधिक खतरा: हर्षवर्धन

सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में तमिलनाडु में 27,936 मामले हैं, इसके बाद कर्नाटक में 16,604 मामले, महाराष्ट्र में 15,077 मामले, केरल में 12,300 मामले और पश्चिम बंगाल में 10,137 मामले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़