उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 102 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हुई
बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं। प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 102 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 602 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 55 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि अल्मोडा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ-आठ, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में चार-चार, नैनीताल में तीन, पौडी और रूद्रप्रयाग में दो-दो तथा पिथौरागढ में एक मरीज है। बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं। प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 178 बढ़कर 2711 हुए
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी और उसकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चली है।
Uttarakhand reports 102 new #COVID19 positive cases; taking the total number of cases to 602. Active cases stand at 505: State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/EryKrsBLOe
— ANI (@ANI) May 29, 2020
अन्य न्यूज़