कोरोना वायरस: दिल्ली में सभी बाजार अगले तीन दिन के लिए बंद
अभिनय आकाश । Mar 20 2020 6:20PM
दिल्ली में सभी बाजार कोरोना वायरस के मद्देनजर तीन दिनों (21-23 मार्च) तक बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के सभी सैलून और पार्लर बंद रखे जाएंगे। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आज एक बैठक में निर्णय लिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अगले तीन दिनों तक सभी बाजार बंद रखें जाएंगे। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आज एक बैठक में निर्णय लिया है कि दिल्ली में सभी बाजार कोरोना वायरस के मद्देनजर तीन दिनों (21-23 मार्च) तक बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली के सभी सैलून और पार्लर बंद रखे जाएंगे।
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में पॉजिटिव केसों की संख्या अचानक बढ़ गई है, जो खतरनाक है। उन्होंने कहा है, "पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले जिस तेजी से बढ़े हैं वो खतरनाक है। पिछले महीने तक दिल्ली में सिर्फ 10 मामले थे लेकिन पिछले 24 घंटों में इनमें 6-7 केस नए जुड़ गए हैं।"Confederation of All India Traders (CAIT) has decided at a meeting today that all markets in Delhi will remain closed for three days (21-23 March) in wake of #Coronavirus: Praveen Khandelwal, Secretary-General of CAIT
— ANI (@ANI) March 20, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़