लॉकडाउन जल्दी होने से भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से नहीं, सपाट तरीके से बढे: हर्षवर्धन
ग्राफ में दिखाया गया कि 20 मार्च को कोरोना मामलों की वृद्धि दर 30 प्रतिशत से अधिक थी जो मई के पहले सप्ताह से करीब पांच प्रतिशत बनी हुई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा मामले भारत में है।
ग्राफ में दिखाया गया कि 20 मार्च को कोरोना मामलों की वृद्धि दर 30 प्रतिशत से अधिक थी जो मई के पहले सप्ताह से करीब पांच प्रतिशत बनी हुई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद कोरोना महामारी के सबसे ज्यादा मामले भारत में है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या के मामले में भारत नौवे स्थान पर है। महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे की कमी की खबरों के बीच केंद्र ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदशों से ऐसे बुनियादी ढांचे और वाजिब दरों पर जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिये निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने को कहा है। इस बीच आईसीएमआर ने निषिद्ध क्षेत्रों में कोरोना वायरस के उपचार के लिये त्वरित एंटीजन टेस्ट किटों के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। इससे लेबोरेटरी में जांच के बिना तेजी से उपचार संभव हो सकेगा। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक परामर्श में यह बात कही। इस टेस्ट में निगेटिव पाये जाने वाले व्यक्तियों की आरटी - पीसीआर जांच होगी ताकि संक्रमण की संभावना नहीं रहे। वहीं पॉजिटिव मामलों में आरटी - पीसीआर टेस्ट नहीं होगा।#COVID19 UPDATE
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 15, 2020
Seizing the emerging scenario, @MoHFW_INDIA has directed States/UTs to engage with private healthcare providers to facilitate critical care health facilities as well as ensure fair & transparent charges for services being provided. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/eTOva9lFIt
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हुयी
इसमें कहा गया कि स्टैंडर्ड क्यू कोविड - 19 टेस्ट में आधे घंटे के भीतर नतीजा आ जायेगा और उसे देखने के लिये विशेष उपकरणों की जरूरत भी नहीं होगी। पिछले 24 घंटे में 325 में से 120 मौतें महाराष्ट्र में, 56 दिल्ली में, 38 तमिलनाडु में और 29 गुजरात में हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 14, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में 12-12 , राजस्थान और हरियाणा में 10-10 लोगों की जानें गई हैं। कर्नाटक में पांच, जम्मू कश्मीर में चार, तेलंगाना और पुडुच्चेरी में तीन, आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ और पंजाब में दो दो लोगों ने दम तोड़ा। सरकारी लैब की संख्या बढाकर 653 और निजी लैब की 248 कर दी गई। पिछले 24 घंटे में 1,15,519 नमूनों की जांच की गई। अब तक 57,74,133 नमूनों की जांच हो चुकी है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को उप सचिव सारंगधरनायक को कोरोना वायरस महामारी के उपचार संबंधी सूचनाओं की जानकारी के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अन्य न्यूज़