आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दस हजार के पार, 497 नए केस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 24 2020 3:49PM
पहला मामला मार्च महीने में आया था। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतों की संख्या बढ़कर बुधवार को 129 तक पहुंच गयी। इनमें 10 नए मामले हैं।
अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 497 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,000 से अधिक हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस के पहले 5,000 मामले करीब तीन महीने में सामने आए जबकि अगले 5,000 मामले सिर्फ 15 दिनों में ही सामने आ गए। पहला मामला मार्च महीने में आया था। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतों की संख्या बढ़कर बुधवार को 129 तक पहुंच गयी। इनमें 10 नए मामले हैं।
146 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी। 497 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,331 हो गयी है। इनमें 8,306 संक्रमित लोग स्थानीय हैं जबकि 1,660 अन्य राज्यों के हैं और 365 लोग विदेशों से लौटे हैं। राज्य में अब तक कुल 4,779 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 5,423 लोग अब भी संक्रमित हैं।In the last 24 hours, 497 fresh #COVID19 cases and 10 deaths have been reported in Andhra Pradesh. Total positive cases stand at 10331 including 5423 active cases, 129 deaths and 4779 discharged cases: State Command Control Room pic.twitter.com/34fVR2aIBa
— ANI (@ANI) June 24, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़