देश में कोरोना के अब कुल 8,26,876 एक्टिव केस, अब तक 63 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुये लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है। देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली। देश में कोविड-19 के 63,509 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 72,39,389 हो गये, जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 63 लाख से अधिक हो चुकी है और मरीजों के ठीक होने की दर 87.05 प्रतिशत पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आठ बजे कोविड-19 से संबंधित आंकड़ों को अद्यतन किया। अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में बीमारी से 730 और मरीजों की मौत हो गयी। इन मौतों के साथ ही देश में महामारी से मरने वाले लोगों की तक की संख्या 1,10,586 पर पहुंच गयी है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 45 मरीजों की मौत
लगातार छह दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख के नीचे है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,26,876 है, जो कुल मामलों का 11.42 प्रतिशत है, जबकि अब तक इस बीमारी से ठीक हुये लोगों की संख्या बढ़कर 63,01,927 हो गई है। देश में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार किया था। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए मंगलवार को 11,45,015 नमूनों की जांच की गई, जबकि देशभर में 13 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 नमूनों की जांच हो चुकी है।
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 14, 2020
India continues to report one of the lowest cases per million & lowest deaths per million in the world.
India's recoveries are the highest in the world. pic.twitter.com/3n6CDfa6hb
अन्य न्यूज़