केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,000 के पार, 127 नए मामले आए सामने
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,450 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 127 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,450 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है, वहीं 1.39 लाख लोग निगरानी में हैं।
इसे भी पढ़ें: केरल के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी पर रामचंद्रन कायम, बोले- माफी मांगने का सवाल नहीं
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद आज 57 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए थे।
Highest single-day spike of 127 positive #COVID19 cases reported in Kerala today. There are 1450 active cases now: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/P894Qfqd3b
— ANI (@ANI) June 20, 2020
अन्य न्यूज़