मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ कर 4,232 हुए, अब तक 168 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 23 2020 10:46PM
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश की आर्थिक राजधानी में बृहस्पतिवार को और आठ लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 168 लोगों की जान जा चुकी है।
मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 478 नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को यह संख्या बढ़ कर 4,232 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से देश की आर्थिक राजधानी में बृहस्पतिवार को और आठ लोगों की मौत होने के साथ अब तक कुल 168 लोगों की जान जा चुकी है।
नगर निकाय ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद 48 और रोगियों को घर भेजे जाने के साथ अब तक कुल 473 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। बीएमसी के मुताबिक शहर मेंकोविड-19 के 3,593 मरीजों का इलाज चल रहा है।778 new #COVID19 cases & 14 deaths reported in Maharashtra today, as of 6 pm. Total coronavirus cases in the state now at 6427, including 840 discharged after recovery: State Health Department pic.twitter.com/6sI4HXSmAC
— ANI (@ANI) April 23, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़