केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले 300 के पार, अस्पताल में 50 से अधिक जवानों का इलाज
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 69 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं जिनमें अधिकतर दिल्ली की उसबटालियन से हैं जिनके जवानों को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों के तहत जामिया और चांदनी महल इलाकों में तैनात किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएपीएफ के 300 से अधिक अधिकारी और जवान अब तक संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ का इलाज कर लिया गया है। संक्रमित जवानों के संपर्क में आने का पता चलने के बाद हजारों अन्य जवानों को पृथक रखा गया है।’’ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के संक्रमित जवानों की संख्या पिछले दो दिन में 21 से बढ़कर 45 हो गयीहै। आईटीबीपी मुख्य रूप से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। बल के 43 संक्रमित जवान दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी स्थित शिविर से हैं जहां मैस में काम करने वाले एक जवान से अन्य को संक्रमण होने का संदेह है। माना जा रहा है कि मैस में कार्यरत जवान को किराना विक्रेताओं से यह संक्रमण हुआ। संक्रमण के शिकार बल के दो अन्य जवान उस इकाई से हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस की कमान के तहत कानून व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियों में लगाया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अब तक 158 जवानों को कोविड-19 के संक्रमण का पता चला है जिसमें 137 अकेले दिल्ली स्थित एक बटालियन से हैं।Inhabitants of villages Abhaynagar, Haripur, kalikapur, Bolaitilla & Krishnanagar, Dist South #Tripura have been reached by #Bordermen of 31 Bn #BSF with essential help. Their outreach to all bordering & nearby villages to BSF campus has helped the most needy to fight #Covid_19 pic.twitter.com/aKtu72QTT5
— BSF (@BSF_India) May 5, 2020
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद
इन बलों में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला पिछले सप्ताह सामने आया था जिसमें सीआरपीएफ के 55 साल के एक अधिकारी की मृत्यु हो गयी थी। उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 69 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं जिनमें अधिकतर दिल्ली की उसबटालियन से हैं जिनके जवानों को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों के तहत जामिया और चांदनी महल इलाकों में तैनात किया गया है। अन्य जवान त्रिपुरा में संक्रमित हुए हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो जवान स्वस्थ हो चुके हैं।’’ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में करीब 15 मामले संक्रमण के आए हैं जिनमें छह जवान दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात थे और तीन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्यरत थे। इससे पहले पिछले महीने मुंबई हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना वायरस से संक्रमितपाए गए थे और अब वे ठीक हो चुके हैं। सशस्त्र सीमा बल के 13 जवान भी कोविड-19 से ग्रस्त हैं।
अन्य न्यूज़