केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले 300 के पार, अस्पताल में 50 से अधिक जवानों का इलाज

central paramilitary forces

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 69 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं जिनमें अधिकतर दिल्ली की उसबटालियन से हैं जिनके जवानों को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों के तहत जामिया और चांदनी महल इलाकों में तैनात किया गया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 300 से अधिक हो गयी है और हजारों अन्य जवानों को पृथक-वास में रखा गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा पर रक्षा करने वाले इन बलों के 50 से अधिक जवानों का इलाज ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 200 बिस्तर वाले रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। आईटीबीपी और बीएसएफ के महानिदेशक एस एस देसवाल ने कहा, ‘‘रेफरल अस्पताल को विशेष कोविड-19चिकित्सा केंद्र बनाया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक उत्कृष्ट दल अस्पताल में भर्ती सभी सीएपीएफ जवानों का इलाज चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार 24 घंटे करने में लगा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमित जवानों के संपर्क में आ रहे सभी कर्मियों को पृथक-वास केंद्रों में रखा जा रहा है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएपीएफ के 300 से अधिक अधिकारी और जवान अब तक संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ का इलाज कर लिया गया है। संक्रमित जवानों के संपर्क में आने का पता चलने के बाद हजारों अन्य जवानों को पृथक रखा गया है।’’ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के संक्रमित जवानों की संख्या पिछले दो दिन में 21 से बढ़कर 45 हो गयीहै। आईटीबीपी मुख्य रूप से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर रक्षा की जिम्मेदारी संभालता है। बल के 43 संक्रमित जवान दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी स्थित शिविर से हैं जहां मैस में काम करने वाले एक जवान से अन्य को संक्रमण होने का संदेह है। माना जा रहा है कि मैस में कार्यरत जवान को किराना विक्रेताओं से यह संक्रमण हुआ। संक्रमण के शिकार बल के दो अन्य जवान उस इकाई से हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस की कमान के तहत कानून व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियों में लगाया गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अब तक 158 जवानों को कोविड-19 के संक्रमण का पता चला है जिसमें 137 अकेले दिल्ली स्थित एक बटालियन से हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान शहीद

इन बलों में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला पिछले सप्ताह सामने आया था जिसमें सीआरपीएफ के 55 साल के एक अधिकारी की मृत्यु हो गयी थी। उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कुल 69 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं जिनमें अधिकतर दिल्ली की उसबटालियन से हैं जिनके जवानों को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियों के तहत जामिया और चांदनी महल इलाकों में तैनात किया गया है। अन्य जवान त्रिपुरा में संक्रमित हुए हैं। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो जवान स्वस्थ हो चुके हैं।’’ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में करीब 15 मामले संक्रमण के आए हैं जिनमें छह जवान दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात थे और तीन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कार्यरत थे। इससे पहले पिछले महीने मुंबई हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना वायरस से संक्रमितपाए गए थे और अब वे ठीक हो चुके हैं। सशस्त्र सीमा बल के 13 जवान भी कोविड-19 से ग्रस्त हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़