हरियाणा में DSP की हत्या के बाद अब रांची में महिला सब-इंस्पेक्टर को वैन ने कुचलकर उतारा मौत के घाट

Cop mowed
ANI
रेनू तिवारी । Jul 20 2022 10:21AM

झारखंड के रांची में बुधवार 20 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को कुचलकर मार डाला। यह घटना बुधवार की तड़के तुपुदाना इलाके में हुई।

 हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद हरियाणा में राजनीतिक भूचाल मच गया। डीएसपी की हत्या को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रांची में एक और महिला दरौगा की हत्या का मामला सामने आया हैं। झारखंड के रांची में बुधवार 20 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को कुचलकर मार डाला। यह घटना बुधवार की तड़के तुपुदाना इलाके में हुई।

इसे भी पढ़ें: भारत के बेहद नजदीक पहुंचा 'ड्रैगन'? जिस डोकलाम में हुआ सेना-PLA का आमना-सामना वहां बसा चीनी गांव, सैटेलाइट फोटो में खुलासा

घटना के एक दिन पहले डीएसपी रैंक के हरियाणा पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की नूंह में खनन माफिया द्वारा हत्या कर दी गई थी।

 पुलिस की हत्या के बाद मौके से भागने में सफल रहे आरोपी को बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी रांची ने कहा, "कल रात वाहन चेकिंग के दौरान संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। उसे तुपुदाना ओपी के प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक वाहन को जब्त कर लिया गया है।"

इसे भी पढ़ें: तबाही की कगार पर यूक्रेन! रूस ने बड़े शहर ओडेसा में की बमबारी, पुतिन वार्ता के लिए ईरान गए

मंगलवार को नूंह के पचगांव के पास खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी. अवैध खनन की जांच कर रहे सुरेंद्र सिंह की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. उसका शव खुले कूड़ेदान में मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़