हरदीप पुरी को लेकर आप नेता ऋतुराज झा का विवादित बयान! BJP बोली- यह वोट बैंक की बड़ी साजिश

Hardeep Puri
ANI
अंकित सिंह । Jan 21 2025 12:21PM

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे कह रहे हैं कि मेरा उनसे रिश्ता है, इस पर मुझे हंसने का मन हो रहा है। मैं वही व्यक्ति हूं जिसने अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला होने पर गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखा था।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आप नेता ऋतुराज झा द्वारा कथित तौर पर पुरी के खिलाफ रोहिंग्या घुसपैठियों को 'पुरी के रिश्तेदार' बताने वाले विवादास्पद बयान के बाद आम आदमी पार्टी राजनीति के निचले स्तर पर ''गिर'' गई है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि वह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला होने पर गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखा था। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सली को किया ढेर

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे कह रहे हैं कि मेरा उनसे रिश्ता है, इस पर मुझे हंसने का मन हो रहा है। मैं वही व्यक्ति हूं जिसने अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला होने पर गुरु ग्रंथ साहिब को अपने सिर पर रखा था। मैं ऐसी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देता। राजनीति में कई तरह के राजनीतिक विमर्श होते हैं। मुझे लगता है कि वे निम्नतम स्तर तक गिर गये हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज, हमने गुरुद्वारा का दौरा किया और बुरे लोगों से लड़ने में सक्षम होने के लिए गुरु से आशीर्वाद और शक्ति मांगी। हमारे गुरुओं ने यहां दिल्ली में मुगलों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपने परिवारों का बलिदान दिया।

इसे भी पढ़ें: RG कर रेप-हत्‍या मामले में हाई कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार, संजय रॉय के लिए की मृत्युदंड की अपील

रवनीत बिट्टू ने कहा कि आप हमारे मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इन बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ जोड़ रही है। यह वोट बैंक की बहुत बड़ी साजिश है। वे सिखों और पंजाबियों को मुगलों के साथ जोड़ रहे हैं। पंजाब और दिल्ली के सिख भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का तब तक विरोध करेंगे जब तक वे माफी नहीं मांग लेते। झा, जो किरारी के निवर्तमान विधायक हैं, हाल ही में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के साथ तीखी नोकझोंक के बाद विवादों में घिर गए। बीजेपी का आरोप है कि झा ने एक टेलीविजन शो के दौरान पुरी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को पुरी का रिश्तेदार बताया, जिसे वे पुरी और सिख समुदाय दोनों के अपमान के रूप में देखते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़