कर्नाटक में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं : दिनेश गुंडू राव

Dinesh Gundu Rao
ANI

कुछ दवाओं की कमी के लिए निविदाओं में भागीदारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि चूंकि इन दवाओं का मूल्य और मात्रा कम है, इसलिए किसी भी आपूर्तिकर्ता ने कई निविदा आमंत्रणों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं दी।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में कहा कि विभाग ने राज्य में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे दवाओं की आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सी एन अश्वथ नारायण के एक सवाल का उत्तर देते हुए मंत्री राव ने कहा कि मांग के आधार पर अनुमोदित दवाओं की सूची 732 (आवश्यक और वांछनीय दोनों दवाओं सहित) से बढ़ाकर 1,032 कर दी गई है और इन दवाओं की खरीद इस वर्ष की निविदा के माध्यम से की जा रही है।

उन्होंने कुछ दवाओं की कमी के लिए निविदाओं में भागीदारी की कमी को जिम्मेदार ठहराया और बताया कि चूंकि इन दवाओं का मूल्य और मात्रा कम है, इसलिए किसी भी आपूर्तिकर्ता ने कई निविदा आमंत्रणों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा 732 स्वीकृत दवाओं में से 344 उपलब्ध हैं। ’’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए, सरकार आपूर्तिकर्ताओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए निविदा शर्तों और खरीद प्रक्रिया को सरल बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़