'हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है', मुहर्रम पर अमेठी में लगे विवादित नारे, एक्शन में योगी की पुलिस

controversial slogans in Amethi
Source: X
अंकित सिंह । Jul 15 2024 5:37PM

यह ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका प्रशासन राज्य में मुहर्रम और ताजिया जैसे मुस्लिम त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विवादित नारेबाजी करने के आरोप में अब तक 6 लड़कों को गिरफ्तार भी किया गया है।

राजनीति के केंद्र में रहने वाला अमेठी एक बार फिर से सुर्खियों में है। हालांकि, इस बार राजनीति और चुनाव लड़ाई को लेकर नहीं, बल्कि विवादित नारे की वजह से है। दरअसल, गांधी परिवार और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी में मोहर्रम जुलूस के दौरान विवादित नारे लगने से अमेठी का माहौल गर्मा गया है। मुहर्रम के जुलूस में युवकों द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे से हड़कंप मचा है। जुलूस के दौरान युवकों ने “हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है” के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: BJP कार्यसमिति की हुई बैठक, CM Yogi Adityanath ने कहा- Party का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, “मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में लाया गया है। वीडियो में दिख रहे लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।”

यह ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका प्रशासन राज्य में मुहर्रम और ताजिया जैसे मुस्लिम त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विवादित नारेबाजी करने के आरोप में अब तक 6 लड़कों को गिरफ्तार भी किया गया है। उनसे पूछताछ लगातार जारी है। बता दें रविवार देर शाम मुसाफिरखाना कस्बे में मोहर्रम का जुलूस निकला था। जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो चर्चा विषय बन गया। 

इसे भी पढ़ें: बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है.... कार्यसमिति की बैठक में Yogi Adityanath ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला

वायरल वीडियो मोहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ युवक हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है, का नारा लगाते हुए सुने जा रहे हैं। वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा है। अमेठी पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी का संत समाज भी नाराज हो रहा है। सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने वायरल वीडियो पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है और कहां है कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में इस तरह का माहौल न बन पाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़