हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार को 5 बार क्यों बुलाया ? भाजपा ने दागे सवाल, कहा- कांग्रेस की सोच देश को कमजोर करने वाली

gaurav bhatia
प्रतिरूप फोटो
Twitter

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की अखंडता को मजबूत कर रहे हैं, आतंकवाद को देश से खत्म करने का हमारा संकल्प है। दूसरी तरफ कांग्रेस पाटी की सोच देश को कमजोर करने की रही है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा पाकिस्तान पत्रकार को बुलाए जाने के संबंध में जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देश की जनता की तरफ से ये एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसको उठाया जा रहा है। नुसरत मिर्जा पाकिस्तान के पत्रकार हैं, इन्होंने खुद खुलासा किया है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी पांच बार 2005 से 2011 के बीच में न्यौता देकर भारत बुलाते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पत्रकार का दावा, हामिद अंसारी के निमंत्रण पर भारत आते, अलग-अलग शहरों में जानकारी जुटाते और ISI से करते साझा 

उन्होंने कहा कि नुसरत मिर्जा साक्षात्कार में कहता है कि जब मैं भारत के दौरे पर था तब तत्कालीन उपराष्ट्रपति मुझे भारत बुलाते हैं। हमारी बातचीत में जो जानकारी साझा की जाती है वो अति संवेदनशील और गोपनीय होती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पत्रकार बताता है कि अति संवेदनशील और गोपनीय जानकारी एक बार नहीं बल्कि पांच बार साझा की गई। उसने ये जानकारी हामिद अंसारी जी से ली और इस जानकारी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान पत्रकार का साक्षात्कार बता रहा है कि भारत को कमजोर करने के लिए आईएसआई जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है, इस जानकारी को उसके साथ साझा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ जो मुहिम है उसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है और कांग्रेस की सरकार 2005-11 के बीच में पांच बार ऐसे व्यक्ति को भारत आने का निमंत्रण देती है, देश की गोपनीय जानकारी साझा की जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडियो वायरल, पद से देना पड़ा इस्तीफा 

उन्होंने कहा कि देश की जनता ये पूछना चाहती है कि आतंकवाद का खात्मा करने के लिए क्या कांग्रेस सरकार की ये नीति थी ? कांग्रेस देश की अति गोपनीय चीजों को दूसरे देश से साझा कर रही थी, जिसका वो आतंकवाद के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसीलिए देश की जनता आज व्यथित है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की अखंडता को मजबूत कर रहे हैं, आतंकवाद को देश से खत्म करने का हमारा संकल्प है। दूसरी तरफ कांग्रेस पाटी की सोच देश को कमजोर करने की रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़