आरएसएस विरोधी दुष्प्रचार के कारण कर्नाटक में भी हारेगी कांग्रेस: बोम्मई

Basavraj Bommai
ANI Twitter.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस पिछले 75 वर्षों से देशभक्ति को प्रोत्साहित कर रहा है और लोकसेवा कर रहा है। बोम्मई ने कहा कि आरएसएस ने देश के विभिन्न भागों में अच्छा काम किया और आपदा के समय हमेशा लोगों की मदद की।

हुब्बाली (कर्नाटक)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि आरएसएस विरोधी दुष्प्रचार के कारण कांग्रेस हर जगह अपनी जमीन खो रही है तथा राज्य में भी यही होगा। बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस नेता हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरोध में रहे इसलिए वे संगठन के विरोध में बोलते हैं लेकिन लोग आरएसएस के बारे में भली भांति जानते हैं।

उनके (कांग्रेस) आरएसएस विरोधी दुष्प्रचार के कारण हर जगह वे जमीन खो रहे हैं और कर्नाटक में भी यही होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस पिछले 75 वर्षों से देशभक्ति को प्रोत्साहित कर रहा है और लोकसेवा कर रहा है। बोम्मई ने कहा कि आरएसएस ने देश के विभिन्न भागों में अच्छा काम किया और आपदा के समय हमेशा लोगों की मदद की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने एक सप्ताह पूर्व आरएसएस को निशाना बनाते हुए सवाल उठाया था कि क्या संगठन के लोग “भारतीय मूल के हैं”, “द्रविड़” हैं या “आर्य” हैं। इस बयान पर भाजपा नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई थी।

राज्यसभा की चार सीट पर चुनाव के दौरान ‘क्रॉस-वोटिंग’ की आशंका के बारे में पूछे गए सवाल पर बोम्मई ने कहा, “10 जून (चुनाव में मतदान की तारीख) तक इंतजार कीजिये।” भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए कर्नाटक से तीन उम्मीदवारों को खड़ा किया है- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कन्नड़ फिल्म अभिनेता से नेता बने जग्गेश और लहर सिंह सिरोया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़