सिद्धू पर एक्शन लेगी कांग्रेस! पंजाब प्रभारी ने सोनिया को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग की
हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति को शिकायत दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह भी किया है। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस के कई नेता उनसे खफा हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। खबर यह है कि कांग्रेस के पंजाबी प्रभारी हरीश चौधरी ने सिद्धू को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हरीश चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति को शिकायत दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह भी किया है। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी लाइन से अलग चल रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस के कई नेता उनसे खफा हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
दावा यह भी किया जा रहा है कि हरीश चौधरी हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू के उस ट्वीट को लेकर भी खफा है जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। सिद्धू का ट्वीट ऐसे समय में आया था जब कुछ देर पहले ही प्रशांत किशोर की ओर से इस बात को लेकर ट्वीट किया गया था कि वे फिलहाल कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI ने हरीश चौधरी से बात करने की भी कोशिश की। हालांकि, उन्होंने सीधा सीधा जवाब देने के बजाय यह कह दिया कि यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है। हरीश चौधरी का मानना है कि सिद्धू पार्टी से बड़े नहीं हो सकते हैं और यही कारण है कि वे लगातार अब शब्दों के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं।AICC in-charge of Punjab Harish Chaudhary has given a complaint to the party's Disciplinary Action Committee against former Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu and has urged to take action against him: Sources
— ANI (@ANI) May 2, 2022
(File photos) pic.twitter.com/tTi4BT55Bh
इसे भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा गुजरात टाइटन्स
अपने पत्र में हरीश चौधरी ने लिखा कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी विरोधी स्टैंड को लेकर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। नवंबर से लेकर अब तक पंजाब में पार्टी इंचार्ज होने के कारण मैं इस बात को कह सकता हूं कि सिद्धू लगातार पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं। सिद्धू ने कुछ ऐसे बयान दे दिए हैं जिसकी वजह से चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। उस समय सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तकरार हुई थी। आलाकमान ने सिद्धू पर भरोसा बरकरार रखा जिसकी वजह से कैप्टन ने कांग्रेस छोड़ दी।
अन्य न्यूज़