उमा भारती के शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस का तंज, कहा- कर रही है दबाब की राजनीति

Uma bharti
सुयश भट्ट । Feb 3 2022 12:26PM

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उमा भारती के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ नई तारीखों का एलान करने के अलावा और कुछ नहीं कर रही हैं। और तारीख देकर केवल दबाव की राजनीति कर रही हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर लगातार सियासत जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने शराबबंदी अभियान को थोड़ा और आगे खसका दिया है। उमा भारती की नई तारीख पर कांग्रेस पार्टी ने भी तंज कसा है। और दावा किया है कि शराबबंदी अभियान के नाम पर बीजेपी नेत्री सिर्फ दबाव की राजनीति कर रही हैं। 

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उमा भारती के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम सिर्फ नई तारीखों का एलान करने के अलावा और कुछ नहीं कर रही हैं। और तारीख देकर केवल दबाव की राजनीति कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें:कोरोना के कम होते मामलों के बाद मिल सकती है पाबंदियों से राहत,सरकार ने दिए संकेत 

उन्होंने ट्वीट किया कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान शुरू करने पर उमा भारती की तारीख़ एक बार फिर आगे बढ़ी। पहले 8 मार्च,दूसरी 15 जनवरी और बाद में तीसरी 14 फरवरी।अब दतिया में कह रही है कि 14 फ़रवरी के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करूँगी? तारीख़ पे तारीख, तारीख़ पे तारीख़,सिर्फ़ दबाव की राजनीति। 

आपको बता दें कि उमा भारती ने पिछले साल प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मुहिम छेड़ी थी। प्रदेश में इसे लागू करने के लिए अभियान का एलान किया। लेकिन बीते एक साल में उमा भारती सिर्फ तारीखों का एलान करती रहीं। उनके सड़क पर उतरने की पिछली तारीख 15 जनवरी थी। लेकिन इसी दौरान शिवराज सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू करने का एलान कर दिया। 

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 7,359 नए मामले, छह की मौत 

वहीं नई आबकारी नीति के एलान के साथ ही एक बार फिर लोग पूर्व सीएम उमा भारती से सवाल पूछने लगे। जिसके बाद उन्होंने घोषणा करी कि वे 14 फरवरी से अपने इस अभियान की शुरुआत करेंगी। लेकिन इसके बाद आज उमा भारती ने एक बार फिर अपने अभियान को टालते हुए कहा है कि वे 14 फरवरी के बाद अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़