कांग्रेस ने PM के पैकेज को ‘हेडलाइन’ करार दिया, BJP ने इसे आत्मनिर्भर बनाने वाला कदम बताया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केवल वित्तीय पैकेज नहीं, बल्कि सुधार को गति देने वाला और सोच बदलने वाला कदम है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि मोदी ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, जिसमें प्रवासी श्रमिकों के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं है। भाजपा ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा ‘‘समग्र राहत पैकेज’’ बताया। कांग्रेस और माकपा ने कहा कि भारत प्रवासी मजदूरों पर प्रवासियों की पीड़ा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से निराश है क्योंकि वह इस मुद्दे का निराकरण नहीं कर पाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देशहित में निर्णय लिए।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केवल वित्तीय पैकेज नहीं, बल्कि सुधार को गति देने वाला और सोच बदलने वाला कदम है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। 21वीं सदी भारत की होगी और प्रधानमंत्री ने आज इस पर अमल की आधारशिला रखी है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ इस नए बदलाव की दिशा में देश को आगे बढ़ाने के लिए हमारा मंत्र है।’’
कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, इसमें प्रवासी श्रमिकों के दुख-दर्द के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा से देश निराशा के माहौल से बाहर निकलेगा और उनके आत्मनिर्भरता के मंत्र से देश में नयी ऊर्जा का संचार होगा। नड्डा ने कहा कि यह ‘‘हमारे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का करीब 10 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मोदी की सक्रिय पहल से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा।’’Self-reliance is the panecea to fight COVID-19. I thank PM Shri @narendramodi ji for announcing holistic package of 20 lakh crore to address land, labor, liquidity & laws. Rooted in our ethos of 'वासुदेव कुटुम्बकम', self-reliance will not only benefit us but the whole world.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 12, 2020
वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में प्रधानमंत्री @narendramodi ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से #AatmanirbharBharat का सपना साकार होगा।
— Om Birla (@ombirlakota) May 12, 2020
1/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 12, 2020
मा. मोदी जी,
आपने सम्बोधन से मीडिया को ख़बर बनाने को “हेडलाइन” तो दे दी पर देश को “मदद की हेल्पलाइन” का इंतज़ार है।
वादे से हक़ीक़त तक का सफ़र पूरा होने का इंतज़ार रहेगा।
इसे भी पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवदेनशीलता कमी से देश निराश हुआ: कांग्रेस
हालांकि इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी इस पैकेज के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्योरे की प्रतीक्षा करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी।’’
Welcoming PM's announcement of an economic package of Rs 20 lac crore and will wait for the details. This will help in reviving the economy and reassuring for the micro, small and medium enterprises in urgent need of financial support for worker’s wages.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) May 12, 2020
इसे भी पढ़ें: मोदी का स्थानीय उत्पादों को महत्व देने पर जोर, ‘लोकल पर वोकल’ का नारा दिया
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। यह आत्मनिर्भरता का नया मंत्र है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘सबका दिल जीत लिया। ’’ उन्होंने ट्वीट किया कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान से आत्मनिर्भर भारत ने नया संकल्प ले लिया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘21वीं सदी भारत की सदी होगी। देश को ऊर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद।
अन्य न्यूज़