राहुल के शेर के बाद छिड़ा सियासी मुशायरा, राजनाथ के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

bjp congress
अंकित सिंह । Jun 9 2020 6:52AM

सोमवार को सीमा सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा था 'सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शेर के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शायराना अंदाज में पलटवार किया है। राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि 'हाथ में दर्द हो तो दवा कीजै, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजै।'

राजनाथ सिंह के इस हमलावर रुख के बाद कांग्रेस भी पलटवार करने लगी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए राजनाथ सिंह पर तंज किया। सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि आदरणीय राजनाथ जी, सवाल पूछो तो सवाल पूछते हैं, हुकूमत वाले अब जुबान पूछते हैं, कुछ बाजुए ताक़त तो आज़माइए जनाब, हम हिंदुस्तान हैं, लाल आँख का अंजाम पूछते हैं। सुरजेवाला के साथ-साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी राजनाथ सिंह पर शायराना अंदाज में पलटवार किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि 'सवालों' की आंच हो तो हवा कीजै, 'सवाल' ही जब आंच हो तो 'कड़ी निंदा; कीजै.. एक काबिल का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज में है। "सवालों" की आंच हो तो हवा कीजै, "सवाल" ही जब आंच हो तो "कड़ी निंदा" कीजै। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को सीमा सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा था 'सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़