कांग्रेस ले रही भारत-विरोधी, सेना-विरोधी बयानों का सहारा: जीतेंद्र सिंह
उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव सिर्फ सांसदों का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव इसलिए भी निर्णायक है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा भारत छोड़कर जाना चाहते हैं।
कठुआ (जम्मू-कश्मीर)। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि असुरक्षा की भावना के चलते कांग्रेस ‘भारत-विरोधी, सेना-विरोधी बयानों’ का सहारा ले रही है। उनका आश्वासन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राष्ट्र-विरोधियों को उनके इरादों में सफल नहीं होने देंगे। दूसरे चरण के 18 अप्रैल के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिंह ने यहां कई बैठकें की, वह ऊधमपुर से दोबारा चुनाव मैदान में हैं।
A grand roadshow passing through main markets and bazaars of #Kathua city, marked the conclusion of the #ElectionCampaign today. Special thanks to @BJYM Karyakartas for their affectionate enthusiasm.#PhirEkBaarModiSarkar #BharatModiKeSaath pic.twitter.com/FsZOlXiM7y
— Chowkidar Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) April 16, 2019
उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव सिर्फ सांसदों का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव इसलिए भी निर्णायक है कि हम अपने बच्चों के लिए कैसा भारत छोड़कर जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस,उसकी साथी पार्टियां और वह सभी राजनीतिक दल जो भाजपा और मोदी के खिलाफ इकट्ठे हुए हैं वह असुरक्षा की भावना से इस कदर घिरे हैं कि भारत-विरोधी और सेना-विरोधी बयानों का सहारा ले रहे हैं।’
अन्य न्यूज़