Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Chhattisgarh Election
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 18 2023 7:37PM

पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। यह सबसे पुरानी पार्टी द्वारा अपनी पहली सूची में 30 उम्मीदवारों की घोषणा करने के कुछ दिनों बाद आया है। पार्टी ने मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा सीट से, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण से और महंत राम सुंदर दास को रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। जितिन जयसवाल जगदलपुर से और शैलेश पांडे बिलासपुर से चुनाव लड़ेंगे, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: यूपी में सपा और कांग्रेस की लड़ाई इंडिया गठबंधन की असलियत को उजागर कर रही है

मौजूदा विधायक अरुण वोरा को दुर्ग शहर से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। उनके पिता मोतीलाल वोरा संयुक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपनी सरकार दोहराना चाहती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़