Congress ने जारी की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वैभव गहलोत जालौर से तो नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से टिकट

Congress
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 12 2024 6:24PM

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 12 मार्च को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। केसी वेणुगोपाल ने  एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद रहे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे। वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।

इसे भी पढ़ें: इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान में खाली हाथ नहीं रहना चाहती कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कुछ बड़े नाम

चुरु- राहुल कंसवान

गुवाहाटी- मीरा गोस्वामी

जोरहाट- गौरव गोगोई

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ

जालौर- वैभव गहलोत 

सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार 

सीधी- कमलेश्वर 

पहली सूची में 39 नाम

कांग्रेस की तरफ से 8 मार्च को जारी की गई 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओ के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। राहुल गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा, थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़