Congress ने भी जारी की हरियाणा चुनाव की लिस्ट, शाहबाद सीट से Ramkaran Kala को फिर बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल ने 31 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। रामकरण काला को पार्टी ने कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी बनाये जाने के बाद रामकरण काला ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हैं।
बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने फिलहाल ने 31 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। तो वहीं, रामकरण काला को पार्टी ने कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी बनाये जाने के बाद रामकरण काला ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने उनको इस काबिल समझा कि शाहबाद विधानसभा की जनता के बीच में एक बार फिर से प्रत्याशी बनाकर भेजा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण काला ने कहा कि ऐसे कई काम है जो यहां पर लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में शाहबाद मारकंडा नदी के आसपास जल भराव हो जाता है। इस बड़ी समस्या को हल करने का काम किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो। शाहबाद की जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा है कि पिछले 5 सालों से मैं यहां पर विधायक हूं। यहां की जनता ने 5 साल पहले भी मुझ पर अपना विश्वास जताया था और मुझे अपना विधायक चुना था। मैं सिर्फ पिछले 5 सालों से ही नहीं कई सालों से यहां की जनता के बीच में रहकर समाज सेवा कर रहा हूं।
रामकरण काला ने कहा कि मेरा सबसे पहले यही प्रयास रहेगा कि शाहबाद की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके साथ ही जो यहां कि छोटे-मोटे सड़के, नालियां-गलियां या अन्य काम होते हैं सभी को पूरा किया जा सके। वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आप कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और आपको पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। तो ऐसे में क्या पार्टी के दूसरे नेताओं में कोई रोष है? इस पर उन्होंने कहा कि इसमें सभी हमारे साथ हैं। क्योंकि पार्टी सिर्फ एक को ही टिकट दे सकती है। लेकिन मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करता हूं और हमेशा ही आगे भी करता रहूंगा।
अन्य न्यूज़