Jammu-Kashmir Election: अमित शाह से कांग्रेस का सवाल, जम्मू-कश्मीर को कब मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा?

jairam ramesh
ANI
अंकित सिंह । Sep 6 2024 6:08PM

एक्स पर जयराम रमेश ने लिखा कि स्वयंभू चाणक्य आज जम्मू-कश्मीर में हैं। 2018 में पीडीपी-भाजपा सरकार के पतन के बाद से, जम्मू और कश्मीर को मुख्य रूप से गृह मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सवाल उठाए। शाह को स्वयंभू चाणक्य बताते हुए रमेश ने 2018 में पीडीपी-भाजपा सरकार के पतन के बाद से क्षेत्र को संभालने के गृह मंत्री की आलोचना की। उन्होंने शासन पर शाह के रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि तब से जम्मू-कश्मीर को बड़े पैमाने पर गृह मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया गया है। जयराम रमेश ने अमित शाह से चार सवाल भी पूछे हैं।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अपने और हम अपने मैनिफेस्टो के साथ चुनाव में जाएंगे, उमर अब्दुल्ला बोले- काम-कॉन्ट्रैक्ट बाहर के लोगों को दिए जा रहे

एक्स पर जयराम रमेश ने लिखा कि स्वयंभू चाणक्य आज जम्मू-कश्मीर में हैं। 2018 में पीडीपी-भाजपा सरकार के पतन के बाद से, जम्मू और कश्मीर को मुख्य रूप से गृह मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया गया है। चार प्रश्न जिनका उत्तर स्वघोषित चाणक्य को अपने शासन के बारे में देना चाहिए। पहले सवाल में उन्होंने पूछा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा कब वापस मिलेगा? दूसरी कि आपके रहते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति क्यों खराब हो गई है? तीसरा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक कार्यकारिणी की शक्तियों का उल्लंघन करने का प्रयास क्यों कर रही है? और चौथा कि 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति में गिरावट क्यों आई है?

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Election: 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे जेकेपीसी चीफ सज्जाद गनी लोन, पांच अन्य सीटों की उम्मीदवारों की घोषणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा-पत्र जारी किया और कहा कि अनुच्छेद 370 अब ‘‘इतिहास’’ बन गया है और केंद्र शासित प्रदेश में इसकी कभी वापसी नहीं होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 साल की अवधि देश और जम्मू-कश्मीर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी और उन्होंने लोगों से सुशासन जारी रखने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों 18 और 25 सितंबर तथा एक अक्टूबर को मतदान होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़