केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

Congress

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल सरकार की कोरोना रोधी टीकाकरण नीति का विरोध करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया और सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने की मांग की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल सरकार की कोरोना रोधी टीकाकरण नीति का विरोध करते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया और सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने की मांग की। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अक्षरधाम में बने टीकाकरण केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 35,000 छात्रों ने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दी

इस विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं अभिषेक दत्त, अली मेहंदी, मुदित अग्रवाल, जयकिशन, अलका लांबा, अमृता धवन और कई अन्य को हिरासत में ले लिया गया।

इसे भी पढ़ें: पंजाब ने बाल चिकित्सा उपचार प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समूह की घोषणा की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोविड संबंधी दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस के नेता एकत्र हुए थे, इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुफ्त टीकाकरण की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का घेराव करने का प्रयास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़