कांग्रेस का वादा, गुजरात की सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे
कांग्रेस की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मान ओपीएस वापस लाने पर विचार कर रहे हैं, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारें इसे पहले ही लागू कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, तोमर और रिजिजू ने दिलाई सदस्यता
कांग्रेस की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि मान ओपीएस वापस लाने पर विचार कर रहे हैं, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारें इसे पहले ही लागू कर चुकी हैं। मोढवाडिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस भी ऐसा ही करेगी। मैंने उनका (मान का) ट्वीट देखा है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि वह इस पर विचार करेंगे। उन्होंने न तो कोई घोषणा की है और न ही इसके लिए कोई सरकारी प्रस्ताव जारी किया है और न ही कोई निर्णय लिया है। दूसरी ओर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारों ने इसे लागू किया है।’’
इसे भी पढ़ें: रिजर्वेशन पर सुशील कुमार शिंदे ने दे दिया ऐसा बयान, कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें
गुजरात के कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार और हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट के दौरान पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार ने ओपीएस को लागू किया है। गुजरात के उन सभी कर्मचारियों से हमारा वादा है कि सत्ता में आने पर हम यहां भी ऐसा ही करेंगे।
अन्य न्यूज़