कांग्रेस ने संसद में भाजपा को घेरने की रणनीति की तैयार, आनंद शर्मा बोले- ईमानदारी से निभाएंगे अपना कर्तव्य
कांग्रेस अध्यक्षा द्वारा बुलाई हई बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कांग्रेस संसद रणनीति समूह की बैठक में हमने फैसला किया है कि हम संसद में कई मुद्दों को उठाएंगे। जिसमें मुद्रास्फीति, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चीनी आक्रामकता और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल है।
नयी दिल्ली। संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने 10 जनपथ में रणनीतियां तैयार करने के लिए 'पार्टी संसदीय रणनीति समूह' की बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश समेत कई नेता शामिल हुए।
Delhi: Congress Parliament Strategy Group meeting was held at the residence of the party's interim president Sonia Gandhi's residence this evening, ahead of the commencement of the Parliament session.
— ANI (@ANI) November 25, 2021
(Pics Source: Congress leader) pic.twitter.com/IMKgkHty3U
इसे भी पढ़ें: मेघालय में TMC बनी मुख्य विपक्षी पार्टी, कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक ममता के साथ
संसद में इन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस
बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कांग्रेस संसद रणनीति समूह की बैठक में हमने फैसला किया है कि हम संसद में कई मुद्दों को उठाएंगे। जिसमें मुद्रास्फीति, पेट्रोल और डीजल की कीमतें, चीनी आक्रामकता और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को एमएसपी गारंटी कानून और केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा को कैबिनेट से हटाने सहित किसानों के मुद्दे उठाएंगे।
In Congress Parliament Strategy Group meeting today, we have decided that we will raise a range of issues in the Parliament, including inflation, prices of petrol & diesel, Chinese aggression, & issue of J&K: Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge https://t.co/UIUIrluXmw pic.twitter.com/obEtPd3Wuz
— ANI (@ANI) November 25, 2021
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता की किताब ने 26/11 के जख्म को फिर से किया ताजा, जानिए क्या हुआ था उस दिन?
ईमानदारी से निभाएंगे अपना कर्तव्य
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बताया कि किसानों की मांग, एमएसपी, लखीमपुर खीरी में 4 किसानों की हत्या में शामिल मंत्री का इस्तीफा, महंगाई समेत अहम मुद्दे हैं, जो हम उठाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। हम पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करेंगे ताकि विपक्षी दल इन मामलों पर एक साथ बोल सकें।
अन्य न्यूज़