महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा: मल्लिकार्जुन खड़गे

congress-performs-well-in-maharashtra-and-haryana-elections-says-mallikarjun-kharge
[email protected] । Oct 24 2019 4:49PM

महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह अच्छा परिणाम है... लोग कांग्रेस के साथ हैं।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ‘‘अच्छा’’ रहा और ‘‘कम समय में चीजों को ठीक कर यह उस स्तर तक पहुंची है।’’ महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को वोट देने वाले मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छा परिणाम है... लोग कांग्रेस के साथ हैं।’’

संवाददाताओं से बात करते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘कम समय में चीजों को दुरूस्त करते हुए हम इस स्थिति में पहुंचे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा में उनके (भाजपा) पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। अगर विपक्ष के सभी दल एक साथ आ जाएं वहां सरकार बन सकती है, अभी रूख अपनाना है, एक बार यह तय होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हम वहां सरकार बना रहे हैं अथवा नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: कौन होगा सीएम यह सवाल अहम ? उद्धव बोले- स्थिति साफ होने पर अब होगी बात

महाराष्ट्र के बारे में खड़गे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में परिणामों की अब भी प्रतीक्षा है...मुंबई से कई लोगों ने फोन किए। मैं भी आला कमान के संपर्क में हूं।’’ अभी तक उपलब्ध रूझानों के मुताबिक हरियाणा में जहां त्रिशंकु विधानसभा प्रतीत हो रही है वहीं महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास सत्ता बरकरार रहने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़