मसूद अजहर को ''जी'' कहने पर कांग्रेस की सफाई, कहा- गोदी मीडिया बात घुमा रही है

congress-on-rahul-gandhi-statement-on-masood-azhar
[email protected] । Mar 11 2019 8:45PM

सुरजेवाला ने अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को छोड़े जाने समय की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इन आतंकवादियों के साथ डोभाल भी दिख रहे हैं।

नयी दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गांधी ने कटाक्ष करते हुए इस आतंकी के लिए ‘जी’ का संबोधन किया, लेकिन गोदी मीडिया और सत्तारूढ़ पार्टी जानबूझकर इस बात को घुमा रहे हैं। दरअसल, गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये 56 इंच का सीना वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए। अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए। भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’’  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’’ और हाफिज सईद जी कहा। अब आप (राहुल गांधी) ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है।’’

इसे भी पढ़ें: आतंकी को सम्मान ! राहुल गांधी ने मसूद अजहर को ''जी'' कह कर पुकारा

इस पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल जी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बुझकर न समझने वाले भाजपाईयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से दो सवाल- क्या एनएसए डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे? क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने नहीं बुलाया?’’ सुरजेवाला ने अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को छोड़े जाने समय की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इन आतंकवादियों के साथ डोभाल भी दिख रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़