कांग्रेस का तंज, कहा- ‘न्याय’ के वादे से परेशान हो गए हैं मोदी
उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी फर्जी दुष्प्रचार और खोखली बयानबाजी के मास्टर है, लेकिन पांच साल के बाद कोई भारतीय उनके भाषणों को सुनने को तैयार नहीं है।’’ सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत के भविष्य की कार्य योजना है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘ढकोसला पत्र’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए बुधवार को दावा किया कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा के बाद से मोदी और भाजपा परेशान हो गए हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ‘न्याय’ की घोषणा के बाद से परेशान हो गए हैं। मोदी की आज की रैलियों में हताशा साफ दिख रही थी।’’
BJP mocks the most powerful & surgical strike against poverty ⬇️
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 4, 2019
Congress Party’s Nyay Scheme to put ₹72,000 per year in the account of bottom 5 Cr families.
Pl watch a debate on ‘India Today’⤵️https://t.co/lZHYsD0hU2
उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी फर्जी दुष्प्रचार और खोखली बयानबाजी के मास्टर है, लेकिन पांच साल के बाद कोई भारतीय उनके भाषणों को सुनने को तैयार नहीं है।’’ सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत के भविष्य की कार्य योजना है।
इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे ढकोसला पत्र कहना चाहिए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरह इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेइमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है, इसलिए इसे घोषणापत्र नहीं बल्कि ढकोसला पत्र कहना चाहिए।
अन्य न्यूज़