कांग्रेस सांसदों ने कृषि संबंधी विधेयकों की प्रतियां जलाईं, कहा- इन विधेयकों को तत्काल वापस ले सरकार

Congress

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, ‘ये विधेयक किसान विरोधी हैं। सरकार को इन विधेयकों को तत्काल वापस लेना चाहिए। किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं।’

नयी दिल्ली। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में कृषि से संबंधित विधेयकों की प्रतियां जलाईं और इनको वापस लेने की मांग की। कांग्रेस सांसदों गुरजीत सिंह औजला, डॉक्टर अमर सिंह, रवनीत बिट्टू और जसबीर गिल ने संसद परिसर में कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 की प्रतियां जलाईं। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मानसून सत्र के पहले दिन ये विधेयक लोकसभा में पेश किए थे।

इसे भी पढ़ें: कृषि से जुड़े तीन विधेयकों को केजरीवाल ने बताया किसान विरोधी, कहा- पार्टी इनके विरोध में करेगी मतदान 

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, ‘‘ये विधेयक किसान विरोधी हैं। सरकार को इन विधेयकों को तत्काल वापस लेना चाहिए। किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं।’’ कांग्रेस सांसदों ने विधेयकों की प्रतियां जलाने के साथ ही सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़