कांग्रेस विधायक ने कहा, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को खरोंच भी आई तो भूकंप आ जायेगा
मीणा को धमकी भरे पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से किसी ने ऐसा किया होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: सांसद को धमकी, जयपुर में नरसिम्हानंद के खिलाफ सर तन से जुदा के बैनर, राजस्थान में हो क्या रहा है?
किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को नयी दिल्ली में अपने पंडारा रोड बंगले पर जान से मारने की धमकी भरा हस्तलिखित नोट मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिये कहा है। खुद को कादिर अली राजस्थानी बताने वाले एक व्यक्ति ने नोट में कहा है कि भाजपा सांसद ‘‘मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हैं और हिन्दुओं की वकालत करते हैं और खुद को हिंदू नेता मानते हैं।’’ पत्र में उस व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले मीणा ने उदयपुर हत्याकांड के मृतक कन्हैया लाल के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी और मुसलमानों को तालिबानी कट्टरपंथी कहा था। कतिपय पत्र में पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को सबक सिखाने की बात कही गई है।
इसे भी पढ़ें: आपत्तिजनक बयान देने वाले गौहर चिश्ती को 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया
किरोडी मीणा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं लगातार जिहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा। चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।’’ मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है कादिर अली ने पत्र में कहा, ‘‘जो गुस्ताखी करने वालो की मदद करेगा , उसको हम सबक सिखा देंगे, भले ही वह बडा नेता ही क्यों ना हो।इसलिये अब किरोड़ीलाल मीणा अब तेरा नंबर है क्योंकि तू खुद को बड़ा नेता हिन्दूवादी नेता और हिन्दुओं के पैरोकार समझ कर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहा है।’’ भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान पर दो लोगो ने 28 जून को चाकू से निमर्म हत्या कर दी थी। निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ कथित विवादास्पद टिप्पणी की थी।
अन्य न्यूज़