कांग्रेस ने देश को लूटा, मोदी विकास लाये: स्मृति ईरानी

congress-looted-the-country-modi-brought-development-smriti-irani
[email protected] । Dec 9 2019 9:43AM

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन आप सबके आशीर्वाद से प्रधान सेवक बने और उन्होंने कई विकास कार्य किये।’’ उन्होंने नाम लिये बिना कहा कि ‘बड़े नेता’ चुनावों के दौरान फोटो खिंचाने के लिए गरीबों के घर जाते हैं।

धनवार (झारखंड)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने शासन के दौरान देश को लूटा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्य किये हैं। ईरानी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश के गरीबों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली आग: प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन आप सबके आशीर्वाद से प्रधान सेवक बने और उन्होंने कई विकास कार्य किये।’’ उन्होंने नाम लिये बिना कहा कि ‘बड़े नेता’ चुनावों के दौरान फोटो खिंचाने के लिए गरीबों के घर जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: दबाव में नहीं झुकूंगा, न भाजपा में शामिल होऊंगा: पी चिदंबरम

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मोदीजी को पता था कि महिलाएं रसोईघर में किस तरह से धुएं से परेशान होती हैं। वे एक एलपीजी कनेक्शन का खर्च वहन नहीं कर सकतीं। मोदीजी ने ‘उज्ज्वला योजना’ शुरू की और अब गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिल रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल देश को लूटने में लिप्त रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़