कांग्रेस नेता बोले- PM को किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद, उनसे मिलना कोई गुनाह नहीं, सज़ा भुगतने को तैयार

Pramod krishnam
ANI
अंकित सिंह । Feb 2 2024 2:16PM

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी निमंत्रण स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। इसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित करने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस पत्र को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। दरअसल, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर की है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित भी किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी निमंत्रण स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। इसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित करने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस पत्र को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand के मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले Champai Soren ने की शिबू सोरेन से मुलाकात, कहा-वह मेरे आदर्श हैं

पूरे मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। उनसे मिलने के बाद मुझे जो महसूस हुआ, उससे मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मैं श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए पीएम को निमंत्रण देने गया था। मैं खुश हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया। 

इसे भी पढ़ें: Acharya Pramod Krishnam ने प्रधानमंत्री मोदी को कल्कि धाम शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रमोद कृष्णम को निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार। आपको बता दें कि प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। उन्हें प्रियंका गांधी का करीबी भी माना जाता है। 2019 में उन्होंने लखनऊ से चुनाव लड़ा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़