कांग्रेस ने की दलित हत्या की घटना को लेकर तीन सदस्यीय जाँच कमेटी गठित

three-member inquiry committee
दिनेश शुक्ल । Nov 6 2020 5:24PM

एक दिन पहले छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते रात करीब 10.30 बजे गाँव के कुछ दबंगों ने ग्राम पठिया निवासी रखुआ अहिरवार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थीृ। मृतक के पुत्र ने दंबगों को भाजपा का संरक्षण होना बताया था।

भोपाल। छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चैयरमेन सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है। गठित जाँच कमेटी में मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर, पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस अजा.विभाग, देवीदीन (कल्लन ) अहिवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है। एक दिन पहले छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते रात करीब 10.30 बजे गाँव के कुछ दबंगों ने ग्राम पठिया निवासी रखुआ अहिरवार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थीृ। मृतक के पुत्र ने दंबगों को भाजपा का संरक्षण होना बताया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़