कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव के कारण हमास की निंदा नहीं की : हिमंत का आरोप

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गयी। बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेता राहुल गांधी के कहने पर हमास की निंदा नहीं की और फलस्तीन के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।

शर्मा ने यह भी कहा कि नव गठित इंडिया इन्क्लूसिव डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के घटक दलों के बीच कोई एकता नहीं है और वह केवल भारत के ‘‘लोगों को धोखा’’ देने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हाल में कांग्रेस कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। वहां हमास मुद्दे की चर्चा की गयी। बैठक में सभी ने कहा कि इस वक्त हमास की निंदा करना आवश्यक है।

लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनाव आ रहे हैं इसलिए हमें फलस्तीन का समर्थन करना चाहिए। मैं आपको सीडब्ल्यूसी में हुई चर्चा के बारे में बता रहा हूं। उसके बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़