कांग्रेस अगले महीने चिंतन शिविर आयोजित कर सकती है

[email protected] । May 31 2016 10:26AM

चार राज्यों में चुनावी हार का सामना करने वाली कांग्रेस अगले महीने चिंतन शिविर का आयोजन कर सकती है। शिविर का आयोजन या तो हिमाचल प्रदेश या फिर उत्तराखंड में होगा।

चार राज्यों में चुनावी हार का सामना करने वाली कांग्रेस अगले महीने चिंतन शिविर का आयोजन कर सकती है। शिविर का आयोजन या तो पार्टी के शासन वाले हिमाचल प्रदेश या फिर उत्तराखंड में होगा। 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस को 543 सदस्यीय सदन में महज 44 सीटें मिली थीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी शासित कर्नाटक के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। चिंतन शिविर ऐसे समय में हो रहा है जब राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने के बारे में पार्टी के अंदर बात चल रही है। चुनावों में हार के तुरंत बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी की हार के बारे में विचार-विमर्श के लिए जल्द ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। सोनिया गांधी ने 2003 में पहली बार शिमला में चिंतन शिविर का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ मिलकर केंद्र में सरकार बनाने के संकेत दिए थे। उसके अगले वर्ष कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग ने राजग सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। जयपुर में जनवरी 2013 में हुए चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था और लोकसभा चुनावों में उन्हें पार्टी का ‘चेहरा’ बनाया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़