कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘नये भारत’ में ‘कर आतंकवाद’ ने ली CCD संस्थापक की जान
सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘फिर से निर्वाचित होने के बाद मोदी ने बहुसंख्यकवाद, अल्पसंख्यकवाद, कश्मीर, पाकिस्तान, मुस्लिम महिला, राम और यहां तक कि ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के जरिये लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासन में ‘‘‘कर आतंकवाद’’ ने कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ की जान ले ली, जिनका शव बुधवार को कर्नाटक में नेत्रावती नदी के किनारे मिला। सिद्धार्थ (59) की मौत ने कारोबार जगत को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल, उनकी मौत के बारे में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। एक ओर जहां पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या के तौर पर देख रही है, वहीं दूसरी ओर आयकर अधिकारियों की प्रताड़ना को उनकी कथित आत्महत्या का एक संभावित कारण बताया जा रहा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार करने में सहूलियत का अंत, ‘कर आतंकवाद’ ने एक और जान ली, न्यू इंडिया।’’
The End for ‘Ease of doing business’!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2019
‘Tax Terrorism’ claims another life!
The ‘New India’! pic.twitter.com/U6WdZifxwE
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया, जिन्होंने उन्हें मजबूत एवं निर्बाध अर्थव्यवस्था के लिए वोट दिया था। उल्लेखनीय है कि कथित तौर पर सिद्धार्थ द्वारा लिखे गए पत्र में उन्होंने आयकर विभाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हालांकि, विभाग ने आरोपों से इनकार किया है। कांग्रेस ने सिद्धार्थ की मौत के लिए जिम्मेदार कारणों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भी दिया। सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक पुरानी धारणा रही है कि सरकार का कारोबार जगत में कोई काम नहीं है और मोदी ने 2014 से पहले अपने चुनाव प्रचार में इस बारे में बड़ी-बड़ी बातें की थीं। आज उन्होंने उन लोगों के साथ विश्वासघात किया है, जिन्होंने उन्हें मजबूत, स्वतंत्र और निर्बाध अर्थव्यवस्था के लिए वोट किया था।’’
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ को कर आतंकियों ने निर्दयतापूर्वक मार डाला: कांग्रेस
सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘फिर से निर्वाचित होने के बाद मोदी ने बहुसंख्यकवाद, अल्पसंख्यकवाद, कश्मीर, पाकिस्तान, मुस्लिम महिला, राम और यहां तक कि ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के जरिये लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की। लेकिव वास्तव में किन चीजों से? चरमराती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, ढहता हुआ आधारभूत ढांचा, मरते किसान, खराब होती कानून एवं व्यवस्था से।’’ सिद्धार्थ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उनकी मृत्यु ने ‘‘चिंताजनक प्रवृत्ति’’ को प्रदर्शित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस भाजपा शासन में ‘इज ऑफ इंडिग बिजनेस’ में तब्दील हो रही है।’’ कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने सिद्धार्थ की मौत मामले की एक निष्पक्ष और उचित जांच की मांग की। कांग्रेस की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया में जारी बयान में कहा है कि यह घटना आयकर अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न और भारत की उद्यमशीलता की स्थिति में गिरावट, कर आतंक और अर्थव्यवस्था के पतन का नतीजा है। संप्रग के शासनकाल में फलने-फूलने वाली कंपनियां बंद हो गई हैं और कई लोग बेरोजगार हो गए हैं।
अन्य न्यूज़